छ ग कराते - डो & मार्शल आर्ट्स एकेडमी में बेल्ट वितरण

GG Karate - Belt Distribution at Doe & Martial Arts Academy

 

एकेडमी के ब्लेक बेल्ट खिलाड़ी कोच अनीस मेमन और उत्कृष्ट खिलाड़ी रक्षा, शीतल के साथ
एकेडमी के ब्लेक बेल्ट खिलाड़ी कोच अनीस मेमन और उत्कृष्ट खिलाड़ी रक्षा, शीतल के साथ
GG Karate - Belt Distribution at Doe & Martial Arts Academy

05 को ब्लैक बेल्ट, 05 को ग्रीन बेल्ट, 01 को ऑरेंज और 02 को येलो बेल्ट

13 में से 08 बालिका कराते खिलाड़ी

रायपुर (khabargali) लायंस क्लब गुरुनानक चौक रायपुर स्थित छ ग कराते - डो & मार्शल आर्ट्स एकेडमी के 13 कराते खिलाड़ियो को आज बेल्ट सेरेमनी एकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर, IGKA छ ग के अध्यक्ष , इस वर्ष छ ग खेल विभाग द्वारा "" शहीद विनोद चौबे सम्मान"" से सम्मानित सेंसेई अनीस मेमन (ब्लैक बेल्ट 5th Dan) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कराते की उत्कृष्ट खिलाड़ी रक्षा जोशी घोष एवं शीतल पवार कहाड़े के साथ राजेश्वर श्रीवास, सन्दीप सोनवाने, श्रीमती दामा सहित अनेक जूनियर खिलाड़ी एवं परिजन उपस्थित थे।

ब्लैक बेल्ट Ni Dan (सेकंड डिग्री) - नीलिमा यादव

ब्लैक बेल्ट Sho - Dan (फर्स्ट डिग्री) - अनिता चौहान, वैशाली शिव, नवनीत तिवारी और विशाल हियाल

ग्रीन बेल्ट - रोहित ध्रुव, मेहुल वर्मा, निधि चौकीकर, जयन्त तांडी और कनिष्का श्रीवास

ऑरेंज बेल्ट - प्रकाश सोनवाने

येलो बेल्ट - टिकेश्वरी साहू और प्रणीता मेश्राम

उल्लेखनीय है कि 13 में से 08 खिलाड़ी बालिका वर्ग की है सभी खिलाड़ियों को बेल्ट के अलावा IGKA के प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इंटरनेशनल गोसोकू - रयू कराते एसोसिएशन (IGKA) कराते एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ( KAI) से मान्यता प्राप्त कराते स्टाइल है। KAI भारत शासन और IOA से मान्यता प्राप्त है।

belt distibution
ग्रीन बेल्टधारी खिलाड़ी कोच अनीस मेमन के साथ
 1229/5000 GG Karate - Belt Distribution at Doe & Martial Arts Academy
ऑरेंज एवं येलो बेल्टधारी कोच के साथ
GG Karate - Belt Distribution at Doe & Martial Arts Academy
बालिका सशक्तिकरण - कराते दावँ पेंच में प्रशिक्षित एकेडमी की बेल्टधारी बालिकायें


 

 1229/5000 GG Karate - Belt Distribution at Doe & Martial Arts Academy

 

Category
Tags