छात्रों के लिए सीएम बघेल की बड़ी पहल…

Big initiative of CM Baghel for students, Swami Atmanand Excellent English Medium School, Swami Atmanand English Medium College, Higher Education Minister Umesh Patel, Chhattisgarh,khabargali

रायपुर (khabargali) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल से पढ़े बच्चों को काॅलेज के लिए भटकना ना पड़े, इसलिए प्रदेश के सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय खोला जाएगा. इसके लिए बजट में प्रावधान हो गया है. फ़िलहाल 10 स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय खोला गया है.

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल तो है लेकिन अंग्रेज़ी माध्यम कॉलेज महाविद्यालय नहीं था इसीलिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी जब उच्च शिक्षा में जाएंगे तो उन्हें अंग्रेज़ी कॉलेज के लिए भटकना न पड़े इसलिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम महाविद्यालय छह ज़िलों में पहले से ही शुरू किया गया है. फिरहाल चार और अंग्रेज़ी माध्यम महाविद्यालय की स्वीकृति मिली है. साथ ही प्रदेश के सभी ज़िलों में आगे अंग्रेज़ी माध्यम महाविद्यालय खोला जाएगा. इसके लिए बजट में स्वीकृत है.

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया, जब 2019 में उच्च शिक्षा मंत्री बना तब से रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है. हर साल विद्यार्थियों में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक 3,00,000 विद्यार्थियों की बढ़ोतरी हो चुकी है. प्रतिशत में देखें तो 45 प्रतिशत बच्चे अब सरकारी स्कूल में एडमिशन लिए हैं. सरकारी कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय सभी जगह एक एक का आकलन किया गया. उसके निष्पक्ष अर्थव्यवस्था के हिसाब से वहाँ सीट बढ़ायी गई. प्रवेश लेने का उम्र का दायरा ख़त्म किया गया. नए-नए कॉलेज उन क्षेत्रों में खोला गया,

Category