श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने की घोषणा
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम पिछले दिनों जारी किए। जिसमें 10वीं कक्षा में जशपुर की सिमरन शबा ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और प्रदेश भर में टॉप किया, जबकि 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर रही। दोनों ही कक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी यह है कि प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन के रूप में दो-दो लाख रुपये का चेक देने की घोषणा की है। यह राशि आचार संहिता के हटते ही मिलेगा। जिसमें एक लाख रुपये पढ़ाई के लिए होंगे और दूसरा लाख दो पहिया वाहन खरीदने के लिए होगा। इसके साथ ही मंत्री देवांगन ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- Log in to post comments