छ.ग. की बेटी प्रसिद्ध बालीवुड प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने कनाड़ा में मचाई धूम

Bollywood Playback Singer Aishwarya Pandit, Kanada, Satish Pandit, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,

कनाडा के विभिन्‍न शहरों में होगी उनकी सांगीतिक प्रस्तुति

रायपुर (khabargali) बालीवुड प्लेबैक सिंगर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बेटी ऐश्वर्या पंडित आज कनाडा पहुँच चुकी है। आज उन्होंने वहां अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। आयोजन स्थल में श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कनाडा की मीडिया ने उन्हें हाथों- हाथ लिया। लगातार 10 दिनों तक कनाडा के विभिन्‍न शहरों में उनका कार्यक्रम है।

अवगत हो कि राष्ट्रीय तथा अंत्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पा चुकी ऐश्वर्या पंडित वर्ष 2009 में जी टीवी के सारेगमपा सिंगिंग कम्पीटीसन की गोल्ड मेडीलिस्ट व विनर है तथा इंडियास गोट टैलेन्ट की भी गोल्डन बजर विनर है। ऐश्वर्या जी टीवी, स्टार टीवी, कलर्स टीवी एवं सोनी टीवी के धारावाहिकों में भी अपने आवाज दे रहीं है जैसे “इश्क सुफियाना, जात न पूछो प्रेम की, राम सीया के लव कुश व फेरन लवली आदि में अपनी प्लेबेक आवाज दी है। तथा टी सीरीस कंपनी, विनस कंपनी व जी म्यूजिक कंपनी से भी ऐश्वर्या के एल्बम रिलिंज हो चुके है जिसमें ऐश्वर्या के लाखों फलोवर है।

अवगत हो कि ऐश्वर्या पंडित के श्री पंडित संपत लाल की पोती है। उन्होंने संगीत की शिक्षा अपनी मां रिंकी पंडित से प्राप्त की है। ऐश्वर्या ने बॉलीवुड फिल्‍म कुट॒म्ब में कुमार शानु के साथ डयूट सॉन्ग तथा प्रियंका चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस फिल्‍म काशी अमरनाथ में लीड सॉन्ग गायक है। भोजपूरी फिल्म निरूहा द्वारा अभिलित फिल्‍म में भी डयूट सॉन्ग गाई है। वे प्लेबैक सिंगर हरिहरन की को- सिंगर है।

सिंगर ऐश्वर्या पंडित देश विदेश के विभिन्‍न शहरों व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया आदि शहरों में कार्यकम प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित कर रही है । ऐश्वर्या ने कई चैरिटी शो कर गरीब बच्चों तथा कैंसर पीड़ित मरीजों की अर्थिक मदद की है।

वर्तमान में उनके मशहूर एलबम मान्जा म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेसमिया ' के एल्बम में ऐश्वर्या पंडित ने गाया है। जी म्यूजिक कंपनी द्वारा थोड़-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे भी रिलिज हुआ है। ओ सइयां एल्बम जिसके म्यूजिक डायरेक्टर सलिम सुलेमान के एल्बम में भी ऐश्वर्या ने गाया है। आने वाले बालीबुड के अनेक फिल्मों में ऐश्वर्या अपने आवाज दी है। उक्त जानकारी उनके पिता श्री सतीश पंडित ने दी।

कनाडा में ऐश्वर्या की आवाज का ऐसा बिखर रहा जादू

Bollywood Playback Singer Aishwarya Pandit, Kanada, Satish Pandit, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Bollywood Playback Singer Aishwarya Pandit, Kanada, Satish Pandit, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,​    ​​    ​Bollywood Playback Singer Aishwarya Pandit, Kanada, Satish Pandit, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Bollywood Playback Singer Aishwarya Pandit, Kanada, Satish Pandit, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Bollywood Playback Singer Aishwarya Pandit, Kanada, Satish Pandit, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,Bollywood Playback Singer Aishwarya Pandit, Kanada, Satish Pandit, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,​    ​Bollywood Playback Singer Aishwarya Pandit, Kanada, Satish Pandit, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali,