छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एम्पलाई फेडरेशन ने मुख्यमंत्री सहायक कोष में दो लाख इक्यावन हजार रूपए जमा किया

Chhattisgarh housing board employee federation, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एम्पलाई फेडरेशन के अहवान पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल परिवार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड महामारी से लड़ने के लिए एकता का परिचय देते हुए अपने वेतन से मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु अपना योगदान प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री सहायक कोष हेतु छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एम्पलाई फेडरेशन द्वारा जमा की गई राशि रूपये 251000/-रूपये दो लाख इक्यावन हजार का चेक आज दिनांक 26.05.2020 को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री भीम सिंह जी, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एम्पलाई फेडरेशन के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह यादव जी एवं फेडरेशन के सचिव श्री विशाल मिश्रा जी द्वारा राज्य के मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल जी को सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एम्पलाई फेडरेशन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा महामारी के दौरान भी प्रदेश की जनता, मजदूरों, कर्मचारयों एवं छात्रों को जिस प्रकार सुरक्षित रखा गया है उसके लिये आभार प्रकट किया तथा विपरीत परिस्थितियों में अधिकारियों/ कर्मचारियों को समय पर वेतन प्रदान किये जाने के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय मंत्री तथा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड माननीय मो. अकबर जी का धन्यवाद किया गया है। उक्त जानकारी राजेश नायर, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एम्पलाई फेडरेशन, रायपुर (छ.ग.)ने दी।

Category

Related Articles