छत्तीसगढ़ के इन 16 जिलों में छाई बदली, हल्की बारिश का अनुमान

छत्तीसगढ़ के इन 16 जिलों में छाई बदली, हल्की बारिश का अनुमान खबरगली Cloud changed in these 16 districts of Chhattisgarh, light rain forecast cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news cg weather news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। दरअसल, 8 दिसंबर 2024 से उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर खासतौर पर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और इसके आसपास के मैदानों में देखा जाएगा।

8-9 दिसंबर को 16 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं, अगले 3 दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तो उत्तर छत्तीसगढ़ में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना जताई गई है। दिसंबर माह के तीसरे सप्‍ताह में राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।

Category