छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेश हुआ पेपरलेस डिजिटल बजट

Paperless digital budget presented for the first time in the history of Chhattisgarh, glimpse of Dhokra craft, generate, reform, economic growth, achievement, technology, capex and good governance, Vishnudev Sai government of Chhattisgarh, Finance Minister OP Chaudhary, Khabargali

वित्त मंत्री के बजट ब्रीफ़केस में दिखी छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान ढोकरा शिल्प की झलक

भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर ने दिखाई विकसित भारत व विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप से चिर स्मरणीय रहा ।वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के द्वारा पेश किया जाने वाला यह बजट पेपर लेस और छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला डिजिटल बजट था।

बजट का ब्रीफकेस भी छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शा रहा था। यह ब्रीफ़केस छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति के पारंपरिक सुप्रसिद्ध ढोकरा शिल्प को समेटे हुए है । गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रीस के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की डोकरा कलाकृति भेंट की गई थी जिससे इस कला की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची है।

श्री ओपी चौधरी के बजट ब्रीफकेस में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो यह दर्शा रही हैं कि विकसित भारत निर्माण में छत्तीसगढ़ प्रदेश का योगदान बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। ब्रीफकेस पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो जिसमे धान की बाली है, यह दर्शाती है कि यह किसान हितैषी सरकार है और किसानों के हित को सदैव प्राथमिकता में रखेगी। इस ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के मैप को स्वर्णिम रूप में दर्शाया गया है जो ये बताता है कि सरकार सुशासन के साथ छत्तीसगढ़ के युवा, महिला व किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य के साथ कार्य करेगी और छत्तीसगढ़ राज्य को देश में एक स्वर्णिम राज्य के रूप मे स्थापित करेगी।

इस ब्रीफकेस में अमृतकाल के नींव का बजट लिखा हुआ है जो यह दर्शाता है कि केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को निरंतर मिलता रहेगा। इसके साथ ही ब्रीफ़केस के पीछे ग्रेट सीजी लिखा है जो जनरेट,रिफार्म,इकानाामिक ग्रोथ, अचीवमेंट,टेक्नोलाजी,कापेक्स तथा गुड गर्वनेस को दर्शाता है।

Category