छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में जल्द ही 3 हजार पद भरे जाएंगे , 595 पदों पर होगी सीधी भर्ती...

 Soon 3 thousand posts will be filled in the colleges of Chhattisgarh, there will be direct recruitment on 595 posts...   raipur news   latest news big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में जल्द ही प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। राज्य निर्माण के बाद पहली बार प्रदेश में प्रोफेसरों के 595 पदों पर सीधी भर्ती होगी। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन ताे जारी किया गया मगर विवादों के कारण भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। 

जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर के 2160, प्रोफेसर के 595, ग्रंथपाल के 130 और खेल अधिकारी के 130 पदों पर भर्ती करने के लिए तैयारी कर रहा है। इन पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश में कालेजों की संख्या बढ़ाई गई मगर समय पर भर्ती नहीं होने से स्थिति बेहद खराब है। 

बता दें कि प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में स्थानीय व राज्य के बाहर के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। राज्य के कालेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के लिए भर्ती नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने प्रोफेसर बनने के लिए स्थानीय निवासियों के लिए उम्र सीमा 56 वर्ष कर दी है। इसके पहले यह उम्र सीमा 45 वर्ष थी। कालेजों में पहली बार एसोसिएट प्रोफेसरों के पदों का भी सृजन किया गया है।


 

Related Articles