there will be direct recruitment on 595 posts... raipur news latest news big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में जल्द ही प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। राज्य निर्माण के बाद पहली बार प्रदेश में प्रोफेसरों के 595 पदों पर सीधी भर्ती होगी। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन ताे जारी किया गया मगर विवादों के कारण भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पाई थी।