छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में अब यूनिफॉर्म नहीं अपनी मर्जी के कपड़े पहन कर आ सकेंगे स्टूडेंट्स

Private schools in Chhattisgarh, no uniform, students, hijab, dress code, Khabargali

हिजाब विवाद के बाद बड़ा फैसला

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में यूनिफॉर्म की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। यानी बच्चे अपनी मर्जी के कपड़े पहनकर स्कूल जा सकेंगे। देशभर में हिजाब और ड्रेस कोड की बहस के बीच छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने यूनिफॉर्म को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में ड्रेस की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। इस सत्र में बच्चे सामान्य वेशभूषा में क्लास जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में 6वीं से 12वीं तक के कक्षाओं को सोमवार से खोल दिए गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एकेडमिक सेशन 2022- 2023 के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। हालाँकि आगामी सत्रों में यूनिफ़ॉर्म यथावत बने रहेंगे।

Category