छत्तीसगढ़ की प्रज्ञा प्रसाद बनीं 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंटेलिजेंट'

Chhattisgarh's Pragya Prasad became 'Grihalakshmi Mrs Intelligent', Chhattisgarh's name echoed in India's biggest Mrs India competition, Raipur, Khabargali

भारत की सबसे बड़ी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में गूंजा छत्तीसगढ़ का नाम

रायपुर (खबरगली) भारत की सबसे बड़ी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया सीजन 2025' का आयोजन नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल क्राउन प्लाजा में किया गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट के तौर पर छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतियोगी प्रज्ञा प्रसाद को चुना गया था। ग्रैंड फिनाले में प्रज्ञा प्रसाद को 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंटेलिजेंट' क्राउन से सम्मानित किया गया। प्रज्ञा प्रसाद 28 प्रतियोगियों में 9वें पायदान पर रहीं।

प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि "इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी बेटी सिद्धि ने इसके लिए प्रेरित किया। वैसे हर बच्चे को उसकी मां दुनिया में सबसे सुंदर और प्रतिभाशाली लगती है। मेरा मानना है कि जीवन में या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं। मैं यहां कुछ सीखने, पर्सनैलिटी को ग्रूम करने, कॉन्फिडेंस बिल्ड अप करने और खुद की खोज में आई।" उन्होंने ये भी कहा कि "कुछ चीजें हानि-लाभ के गणित से परे होती हैं। मैंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा अपनी खुशी, आत्म-संतुष्टि और कुछ नया सीखने के लिए लिया।"

गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया के इस लेवल तक पहुंचने के लिए फॉर्म भरने से सफर शुरू हुआ। इसके बाद ऑडिशन्स हुए और मैं फाइनल राउंड के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गई। फिर शुरू हुआ ग्रूमिंग सेशन्स। विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स ने ऑनलाइन ग्रूमिंग सेशन्स लिया। जैसे फिटनेस के लिए देश की जानी-मानी एक्सपर्ट शगुन कृष्णा, सोशल मीडिया बेसिक्स एंड पर्सनल ब्रांडिंग डॉ फरज़ाना लकड़ावाला, कोर पर्सलानिटी एंड कम्युनिकेशन स्किल्स वत्सला जोसेफ, मेकअप बेसिक्स कीर्ति वर्मा।

बतौर फाइनलिस्ट मैंने चैरिटी वर्क भी किया। पुणे के निसर्ग सृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन (Noise Pollution के लिए काम) और स्पर्श NGO (मेंस्ट्रुअल हाईजीन के लिए काम) के साथ चैरिटी की। साथ ही मेंस्ट्रुअल हाईजीन के लिए फंड रेज़ करने का काम भी किया। इस दौरान आयोजकों की टीम ने ब्रांड प्रमोशन के लिए गिफ्ट्स भेजे, जिसकी रील्स बनाकर इंस्टा पर अपलोड करनी थी ताकि कॉन्टेस्ट के बाद कंपनी अपने ब्रांड्स की प्रमोशन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सके। इसके बाद नई दिल्ली के मयूर विहार स्थिति फाइव स्टार होटल क्राउन प्लाजा में 21, 22 और 23 को ग्रूमिंग, प्रोफेशनल फोटोशूट, टैलेंट राउंड, रैंप वॉक की प्रैक्टिस हुई। 24 अगस्त को ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। प्रज्ञा प्रसाद 28 प्रतियोगियों में 9वें पायदान पर रहीं, उन्हें 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंटेलिजेंट' क्राउन से सम्मानित किया गया।

ग्रैंड फिनाले में शहनाज हुसैन ग्रुप के फाउंडर पद्मश्री शहनाज हुसैन और ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरपर्सन डॉ ब्लॉसम कोचर ज्यूरी के रूप में शामिल हुए। पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, आलेख फाउंडेशन की फाउंडर डॉ रेने जॉय, एमटीवी सेलेब्रिटी एंड फिटनेस इन्फ्लूएंसर पीयू शर्मा, शगुन कृष्णा और राधिका भूषण भी विभिन्न राउंड के दौरान ज्यूरी के तौर पर शामिल हुईं। गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं के लिए जीवन भर का अनुभव प्रदान करना है। आयोजकों के अनुसार ये प्रतियोगिता महिलाओं को दुनिया में कदम रखने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए समर्पित है। यहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक और सत्र प्रदान करते हैं, जो विशेष रूप से दुनिया की शीर्ष प्रतियोगिता के मानकों के अनुरूप तैयार किए गए हैं। लक्ष्य केवल खिताब जीतना नहीं बल्कि, प्रतिभा का जश्न मनाने और विशेषज्ञों की मदद से उन्हें निखारना है।

Chhattisgarh's Pragya Prasad became 'Grihalakshmi Mrs Intelligent', Chhattisgarh's name echoed in India's biggest Mrs India competition, Raipur, Khabargali

प्रतिभागी का परिचय

प्रज्ञा प्रसाद ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वे लगभग 19 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता कर रही हैं। उन्होंने दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी भारत, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, IBC24, दैनिक भास्कर डिजिटल, न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में वे आकाशवाणी रायपुर में प्रेज़ेंटर के रूप में कार्यरत हैं।

तस्वीर और वीडियो डाउनलाउड लिंक्स-

https://www.instagram.com/pragyakamail/ https://www.facebook.com/pragya.prasad.39

Category