खबरगली Chhattisgarh's Pragya Prasad became 'Grihalakshmi Mrs Intelligent'

भारत की सबसे बड़ी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में गूंजा छत्तीसगढ़ का नाम

रायपुर (खबरगली) भारत की सबसे बड़ी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया सीजन 2025' का आयोजन नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल क्राउन प्लाजा में किया गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट के तौर पर छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतियोगी प्रज्ञा प्रसाद को चुना गया था। ग्रैंड फिनाले में प्रज्ञा प्रसाद को 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंटेलिजेंट' क्राउन से सम्मानित किया गया। प्रज्ञा प्रसाद 28 प्रतियोगियों में 9वें पायदान पर रहीं।