देखिए छत्तीसगढ़ के 7 दशकों की ऐतिहासिक तस्वीरें...

chhattisgarh calender

 देश के महान नेताओं की गौरवशाली छत्तीसगढ़ यात्रा पर केन्द्रित तस्वीरों से सुसज्जित राज्य सरकार का कैलेण्डर  ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’

रायपुर (खबरगली) राज्य गठन के लगभग 18 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ की नई सरकार के नये वार्षिक कैलेण्डर  ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ में देश और राज्य की महान विभूतियों को और उनके यादगार प्रसंगों को स्थान मिला है। राजस्व विभाग के शासकीय मुद्रणालय द्वारा प्रकाशित इस कैलेण्डर में भारत के सात दशकों की विकास यात्रा के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम के दिनों की स्मृतियां भी इस कैलेण्डर में संजोई गई हैं।  इसमें दर्शाया गया है कि विगत 7 दशकों में भारत किस तरह गढ़ा गया तथा नई सरकार की सोच के अनुसार किस तरह धरोहरों तथा परम्पराओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ गढ़ा जाएगा। इसमें सन् 1930, 1933, 1936 और 1939 की यादगार तस्वीरें हैं। प्रदेश की नई सरकार की नई सोच के अनुरूप इसमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के ध्येय वाक्य ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का भी उल्लेख किया गया है। उल्लेखनीय है कि कैलेण्डर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है।  जिनके पास ये कैलेण्डर नहीं है उनके लिए खबरगली लाया है ये खास तस्वीरें .

 

Image removed.
1. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के विभिन्न प्रसंगों में से एक सन् 1933 की तस्वीर है, जिसमें विद्या मंदिर योजना के तहत रायपुर में प्रथम विद्या मंदिर का शिलान्यास करते हुए महात्मा गांधी मौजूद हैं.

 

Image removed.
2. छत्तीसगढ़ प्रवास पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ पंडित रविशंकर शुक्ल (25 नवम्बर 1936)
3. राजर्षि पुरूषोत्तम दास टंडन के साथ बाबू गोविंददास तथा महंत लक्ष्मीनारायण दास ( सन् 1930)

 

Image removed.
4. राष्ट्रीय विद्यालय, रायपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्याग्रहियों का शिविर (1 मई 1939)

 

Image removed.
5. देश के आर्थिक-औद्योगिक ढ़ांचे के सूत्रधार प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का भिलाई प्रवास (16 दिसंबर 1957)

 

Image removed.
6. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का छत्तीसगढ़ प्रवास तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रादर्श का अवलोकन (5 फरवरी 1959)

 

Image removed.
7. प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू तथा गृहमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का छत्तीसगढ़ प्रवास (सन्1962)

 

Image removed.
8. सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान का छत्तीसगढ़ प्रवास (19 जनवरी 1970)

 

Image removed.
9. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा महानदी जलाशय परियोजना गंगरेल, जिला धमतरी का शिलान्यास (5 जून 1972)

 

Image removed.
10. बस्तर में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आदिवासियों के साथ नृत्य करते हुए (8 जून 1972)

 

Image removed.
11.प्रधानमंत्री राजीव गांधी का ग्राम दुगली, जिला धमतरी प्रवास (सन् 1985)

 

Image removed.
12. एनटीपीसी के सीपत थर्मल पावर प्रोजेक्ट का राष्ट्र को समर्पण तथा लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट-1 का शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (19 सितम्बर 2013)।

 

Category