देखो-देखो कौन आया शेर आया...जैसे नारे के साथ जेल से निकले अनवर ढेबर का हुआ जोरदार स्वागत

Justice Deepak Tiwari of Bilaspur High Court, Anwar Dhebar arrested in liquor scam case, pending complaint, medical ground, three weeks bail approved, Raipur, Chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) बिलासपुर हाई कोर्ट के जस्टिस दीपक तिवारी ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार अनवर ढेबर को पेंडिंग कंप्लेंट न होने व मेडिकल ग्राउंड के आधार पर तीन सप्ताह की जमानत स्वीकृत की है। याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर व जूनियर वकीलों की टीम ने दलीलें पेश की, जिसके बाद कोर्ट की तरफ से अनवर के लिए राहतभरा फैसला आया।

हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद सोमवार देर शाम शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर को जेल से रिहा कर दिया गया। ढेबर को लेने सेंट्रल जेल में भारी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। जेल कैंपस के बाहर खूब नारेबाजी हुई। देखो-देखो कौन आया शेर आया...जैसे नारे भी लगे। जमकर आतिशबाजी हुई। फूलमालाओं से स्वागत हुआ और मिठाई भी बांटी गई।

Category