दिल्ली विश्वविद्यालय के 2 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Bomb threat to two Delhi University colleges creates panic hindi News latest News khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया, जब दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेज रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि दोनों कॉलेजों में दोपहर 1:15 बजे ब्लास्ट किया जाएगा। धमकी मिलते ही प्रशासन में अफरा-तफरी फैल गई और दोनों कॉलेजों में सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। बम स्क्वॉड, पुलिस और संबंधित टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि दोनों कॉलेज परिसरों में तीन RDX आधारित IED लगाए गए हैं, जिनमें से एक को दोपहर 1:15 बजे विस्फोट के लिए टाइम सेट किया गया है। धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत कॉलेज परिसरों में पहुंचीं और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक की जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। जांच और सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है।

दोनों कॉलेजों में छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है, जबकि पुलिस ईमेल के स्रोत और धमकी भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है। कॉलेज परिसर के अंदर और बाहर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी गई है, और हर एंट्री-एग्ज़िट पॉइंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ईमेल में क्या लिखा?

धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने खुद को “आदि वासुकी खान” बताते हुए दावा किया है कि वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा रहा है। उसके अनुसार, तमिलनाडु में हुए एक मेथ ड्रग केस से ध्यान भटकाने के लिए DMK से जुड़े लोग दिल्ली में विस्फोट करवाना चाहते हैं।

पाकिस्तान की ISI-समर्थित आतंकी इकाई द्वारा कोयम्बटूर में छिपे साजिशकर्ताओं को सहायता दिए जाने का दावा सामने आया है। ईमेल के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों में विस्फोट की योजना बनाई गई है। मेल भेजने वाले ने खुद को मुखबिर बताते हुए कहा कि उसे पूरी साजिश की जानकारी है और इसीलिए वह गवाह संरक्षण चाहता है। ईमेल में दोनों कॉलेजों को “तुरंत खाली कराए जाने” की चेतावनी भी दी गई है।

Category