हजारीबाग (खबरगली) झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। घटना में लगभग छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (एसबीएमसीएच) में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के कुल्टी क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार बिहार में एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी कार से जा रहा था। हादसा पंचमाधव नामक जगह पर उस समय हुआ जब ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसपर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों ने अस्पताल ले जाने के पहले दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु बरही अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
घायलों में ज्योति कुमारी (24), शुभम यादव (6), अभिराज यादव (10), मृत्युंजय यादव (8), धर्मेंद्र यादव (35) और कौशल्या देवी शामिल हैं। सभी को प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एसबीएमसीएच हजारीबाग रेफर किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी विनोद कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य में जुटकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके उपचार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
- Log in to post comments