6 घायल खबरगली Car collides with divider

हजारीबाग (खबरगली) झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। घटना में लगभग छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (एसबीएमसीएच) में चल रहा है। 

पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के कुल्टी क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार बिहार में एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी कार से जा रहा था। हादसा पंचमाधव नामक जगह पर उस समय हुआ जब ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।