दिवाली डेट का कन्फ्यूजन हुआ दूर, पंडित ने इस तारीख को माना सही

दिवाली से पहले किसानों की मौज, 18.66 करोड़ रुपए खाते में हुए ट्रांसफर  Farmers' fun before Diwali, Rs 18.66 crore transferred into their accounts  cg news diwali 2024 cg big news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) कार्तिक कृष्ण अमावस्या के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के लिए इस वर्ष कुछ असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि संवत 2081 के अनुसार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 3.12 बजे प्रारंभ हो रही है और 1 नवंबर को 5.14 बजे समाप्त होगी। 

उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी पूजन केवल 31 अक्टूबर को करना है क्योंकि इस दिन प्रदोष काल और स्थिर व्रष लग्न का संयोग है। उन्होंने बताया कि स्थिर लग्न में लक्ष्मी का पूजन करने से धन की स्थिरता बनी रहती है।

 इस वर्ष धनतेरस का पूजन 29 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें नए सामान लाने से धन में वृद्धि के संकेत प्राप्त होते हैं। 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी का व्रत रहेगा। 1 नवंबर को अन्नकूट गोवर्धन पूजा नहीं होगी। यह पूजा 2 नवंबर को होगी।

Category