दिवाली से पहले किसानों की मौज

रायपुर (khabargali) कार्तिक कृष्ण अमावस्या के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के लिए इस वर्ष कुछ असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि संवत 2081 के अनुसार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 3.12 बजे प्रारंभ हो रही है और 1 नवंबर को 5.14 बजे समाप्त होगी। 

उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी पूजन केवल 31 अक्टूबर को करना है क्योंकि इस दिन प्रदोष काल और स्थिर व्रष लग्न का संयोग है। उन्होंने बताया कि स्थिर लग्न में लक्ष्मी का पूजन करने से धन की स्थिरता बनी रहती है।