दिव्यांग श्रीमंत झा ने छत्तीसगढ़ का नाम विदेश में किया रौशन

Divyang Shrimant Jha, Para Armwrestling Championship Bronze Medal in Asia Cup, Chhattisgarh, Asia Cup Para Armwrestling Championship in Uzbekistan, Khabargali

एशिया कप में आर्मरेस्लिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीता..युवाओं को दिया ये मैसेज

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने एशिया कप में पैरा आर्मरेस्लिंग चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम कर लिया, जिसको उन्होंने शहीद जवानों को समर्पित कर दिया उज़्बेकिस्तान में एशिया कप पैरा आर्म्रेसलिंग चैंपियनशिप में पहुंचने से पहले उन्होंने हर वो मेडल जीत लिया था। पीआईयूएच वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए श्रीमंत झा किर्गिस्तान की चोलपोनबाई झारकुलोव को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

जिसका आयोजन उज़्बेकिस्तान में हुआ मेडल अपने नाम करने के बाद श्रीमंत झा ने कहा, पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्ष प्रीति झंगियानी और महासचिव लक्ष्मण सिंह भंडारी और चेयरमैन सुरेश बेब को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे कोच और फिटनेस कोच ऋषभ जैन और राजू साहू ने दो महीने पहले छत्तीसगढ़ में जो काम किया, उससे मुझे यह पदक पाने में मदद मिली. अपनी जीत के बाद यह मेरे लिए एक विशेष जीत है, क्योंकि 3 साल अंतराल के बाद यह मेरी पहली विश्वचैंपियन जीत है आगे श्रीमंत झा ने कहा, युवा खेल पर ध्यान दें. कुछ भी मुश्किल नहीं है. मैं जन्म से दिव्यांग हूं, लेकिन फिर भी अपने देश के लिए पदक जीत रहा हूं ।

Category