रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण के दंगल के लिए नामांकन जमा करने का अवसर आज खत्म हो गया। शुक्रवार को कुल 46 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रपत्र जमा किए। जो 2008 के बाद से विधानसभा और पहली बार हो रहे उपचुनाव में रिकार्ड होगा। दिसंबर 23 में हुए आमचुनाव में 36 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए थे और अंतिम मुकाबले में 22 मैदान में थे। और 22 को हार का सामना करना पड़ा था।
इस उपचुनाव में गुरूवार तक 24 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए थे और आज अंतिम एक दिन में 22 ने पर्चे करे। जो रायपुर दक्षिण के चुनावी इतिहास में रिकार्ड है। इन पर्चों की संवीक्षा, (जांच) 28 अक्टूबर को की जाएगी।
उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे। और उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची घोषित कर दी जाएगी। और 13 दिनों तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के बाद मतदाता अपने नए विधायक को चुनने 13 नवंबर को मतदान करेंगे। और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
- Log in to post comments