13 नवंबर को होगा मतदान 46 candidates filed nomination for South Assembly

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण के दंगल के लिए नामांकन जमा करने का अवसर आज खत्म हो गया। शुक्रवार को कुल 46 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रपत्र जमा किए। जो 2008 के बाद से विधानसभा और पहली बार हो रहे उपचुनाव में रिकार्ड होगा। दिसंबर 23 में हुए आमचुनाव में 36 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए थे और अंतिम मुकाबले में 22 मैदान में थे। और 22 को हार का सामना करना पड़ा था।