धर्मांतरण के विरोध में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में विशाल रैली....चार माताओं की घर वापसी

Huge rally under the leadership of North MLA Purandar Mishra in protest against religious conversion, four mothers return home, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) उत्तर विधानसभा के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में आज जगन्नाथ सेना द्वारा कुंदरापारा से मधुपिले चौक तक धर्मांतरण के विरोध में विशाल रैली निकाली गई। जनसैलाब में परिवर्तित इस रैली में क्षेत्र के नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। अभियान के तहत आज 4 माताओं को, जो बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर चुकी थीं, सम्मानपूर्वक घर वापसी कराई गई। इस दौरान उनके पैर धोकर, तिलक लगाकर, साल-श्रीफल भेंट कर पूरे सम्मान के साथ पुनः अपने धर्म में स्वागत किया गया।

Huge rally under the leadership of North MLA Purandar Mishra in protest against religious conversion, four mothers return home, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “धर्मांतरण एक गंभीर सामाजिक चुनौती है, जिसे रोकने के लिए समाज का हर वर्ग एकजुट होकर खड़ा हो। हम हर रविवार सुबह 9 से 11 बजे वार्डों में भ्रमण कर धर्मांतरण रोकने का प्रयास करेंगे, और धर्मांतरण कराने वालों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई के साथ आवश्यकता पड़ने पर सार्वजनिक विरोध भी करेंगे।” इस मौके पर भाजपा महामंत्री महेश बघेल, पार्षद पति संतोष हियाल, भाजपा कार्यकर्ता सावित्री जगत, पार्षद कैलाश बेहरा सहित जगन्नाथ सेना के अनेक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Huge rally under the leadership of North MLA Purandar Mishra in protest against religious conversion, four mothers return home, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category