एकता के मूल मंत्र और सतत् विकास से आमजन के बीच बनाएंगे स्थान-मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार

Minister of Public Health Engineering Department and Village Industries Department, Guru Rudra Kumar, Village Morid, idol installation, inauguration of Sahu Samaj Bhawan and Anganwadi building, Chhattisgarh, Khabargali

दुर्ग (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व ग्राम उद्योग विभाग के मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार आज ग्राम मोरिद के दौरे पर थे जहां उन्होंने मूर्ति स्थापना,साहू समाज भवन एवं आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने साहू समाज को बधाई दी और कहा "एकता में बल है" आज इस बात को साहू समाज पूर्ण रूप से सिद्ध कर रहा है।इसी भांति सभी समाज एवं वर्ग को भी एकता के मूल मंत्र को अपनाना चाहिए। एकता के मूल मंत्र और सतत् विकास से ही आमजनों के बीच स्थान बनाकर भविष्य के छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बुनियादी सुविधाएं सभी का हक है इसलिए प्रत्येक समाज से उनकी बुनियादी सुविधाओं के अनुरूप जो मांग आती है उसे पूरा करने का प्रयास शासन द्वारा किया जाता है।मोरिद,अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर पड़ता है। फिर भी इस ग्राम में शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को हमने प्राथमिकता में रखा है। गांव का विकास होता रहे और ग्रामवासियों व संगवारीओं का शासन को स्नेह प्राप्त होता रहे यही हमारी मंशा है। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित भिलाई चरोदा निगम के महापौर एवं सभापति को भी बधाई दी और उन्हें विकास के रथ को सभी के साथ मिलजुल कर सकारात्मक दिशा में बढ़ाने की बात कही।

Minister of Public Health Engineering Department and Village Industries Department, Guru Rudra Kumar, Village Morid, idol installation, inauguration of Sahu Samaj Bhawan and Anganwadi building, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समावेशी विकास की विचारधारा का लाभ इस क्षेत्र को भी हमेशा से मिलता रहा है और यह विकास की प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी और विकास की इस कड़ी में मौरिद ग्राम को कभी भी कोई कमी नहीं होगी। इस अवसर पर उन्होंने अनुसार अधोसंरचना राशि से भवन निर्माण, सड़क निर्माण, तलाश में सार्वजनिक पचरी और युवा खिलाड़ियों के लिए मैदान के समतलीकरण की बात भी कही। उन्होंने आगे बताया कि 30 मार्च से ग्राम वासियों को शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा और मौरिद जलाशय के लिए 4 करोड़ स्वीकृत भी हो गई जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर भिलाई चरोदा के महापौर श्री निर्मल कोसरे, सभापति श्री कृष्णा चंद्राकर,श्री चंद्र भूषण तहसील अध्यक्ष साहू समाज, श्री कृष्ण चंद्राकर, श्री दीपक साहू, अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Minister of Public Health Engineering Department and Village Industries Department, Guru Rudra Kumar, Village Morid, idol installation, inauguration of Sahu Samaj Bhawan and Anganwadi building, Chhattisgarh, KhabargaliMinister of Public Health Engineering Department and Village Industries Department, Guru Rudra Kumar, Village Morid, idol installation, inauguration of Sahu Samaj Bhawan and Anganwadi building, Chhattisgarh, KhabargaliMinister of Public Health Engineering Department and Village Industries Department, Guru Rudra Kumar, Village Morid, idol installation, inauguration of Sahu Samaj Bhawan and Anganwadi building, Chhattisgarh, KhabargaliMinister of Public Health Engineering Department and Village Industries Department, Guru Rudra Kumar, Village Morid, idol installation, inauguration of Sahu Samaj Bhawan and Anganwadi building, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category