एन एस डी में फिर छाया छत्तीसगढ़, लगातार दूसरे साल हुआ सिलेक्शन

Amitesh Tiwari, Natya Sanstha Jugnu Theater and Film Society, Raipur, Chhattisgarh, National School of Drama, Varanasi, Craft, Design, Classical Indian Drama, Physical Test, Kapil Dhangar, Khabargali

छत्तीसगढ़ की अग्रणी नाट्य संस्था जुगनू थिएटर एंड फिल्म सोसायटी से अमितेष तिवारी चुने गए

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की अग्रणी नाट्य संस्था जुगनू थिएटर एंड फिल्म सोसायटी से लगातार दूसरे साल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, वाराणसी में सिलेक्शन हुआ है। ज्ञात हो कि एनएसडी में सिलेक्शन होने के लिए हजारों अभ्यर्थियों के बीच अपनी श्रेष्ठता साबित करनी होती है। अभिनय के अलावा क्राफ्ट, डिजाइन, क्लासिकल इंडियन ड्रामा, फिजिकल टेस्ट पास कर के रायपुर के अमितेष तिवारी देश के टॉप 20 कलाकारों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। जल्द ही अमितेष की फिल्म लवास्ते भी रिलीज होने वाली है। उन्हें एनएसडी वाराणसी से ही पासआउट जुगनू के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने प्रशिक्षित किया है। पिछले वर्ष संस्था के ही कपिल धनगर का इसी संस्थान में सिलेक्शन हुआ था।

Amitesh Tiwari, Natya Sanstha Jugnu Theater and Film Society, Raipur, Chhattisgarh, National School of Drama, Varanasi, Craft, Design, Classical Indian Drama, Physical Test, Kapil Dhangar, KhabargaliAmitesh Tiwari, Natya Sanstha Jugnu Theater and Film Society, Raipur, Chhattisgarh, National School of Drama, Varanasi, Craft, Design, Classical Indian Drama, Physical Test, Kapil Dhangar, Khabargali