एनएसयूआई ने महंगाई को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन, निकाली बाइक की अर्थी..

NSUI khabargali

रायपुर(khabargali)। एनएसयूआई ने आज महंगाई को लेकर रजाधानी में अनोखा प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने बाइक की अर्थी निकाली. वहीं बाइक को गाड़ी में डालकर छात्रों ने खीचा. कुछ छात्र गैस सिलेंडर लेकर रैली में निकले थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में रैली निकाली गई है. पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान पर है.

बढ़ती महंगाई घटती कमाई

एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष अमित ने कहा कि बढ़ती महंगाई घटती कमाई को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है. घर के लोग परेशान है. पेट्रोल डीज़ल के दाम नींद उड़ा दी है. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह ज़िम्मेदार है.

आज पेट्रोल डीज़ल के बढ़ती क़ीमत ने छात्रों का हालात ख़राब हो गया है, छात्र-छात्राएं वैसे भी पेकेट खर्च में सब मैनेज करते हैं, लेकिन आज हर सामान उत्पाद में भारी मूल्य वृद्धि आख़िर युवा कैसे पढ़ाई करें, कैसे अपना खर्च मैनेज करें क्योंकि घर में कमाने वाले की कमाई घट गई है वेतन आधा मिल रहा है.

Related Articles