एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, कोलकाता सहित तीन फ्लाइटें प्रभावित

एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, कोलकाता सहित तीन फ्लाइटें प्रभावित खबरगली Fog wreaks havoc at airport, three flights including Kolkata affected  cg news cg hindi news cg big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) स्वामी विवेकानंद सहित देशभर के अन्य एयरपोर्ट में कोहरा छाए रहने से 6 फ्लाइटों की उड़ान प्रभावित हुई। इसमें कोलकाता, हैदराबाद, इलाहाबाद, भोपाल, दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शामिल है।

सुबह से लेकर रात की उक्त फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 1-3 घंटे विलंब से संचालित हुई। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि मौसम की खराबी के कारण अधिकांश फ्लाइटों पर असर पड़ा है। इसके कारण पूरे देशभर की फ्लाइटों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। बडे़ शहरों के एयरपोर्ट में फ्लाइटों के लैंडिंग में परेशानी होने से इसका असर घरेलू उड़ानों पर असर पड़ा है।

बता दें कि पिछले दिनों रायपुर एयरपोर्ट में विजिबिलिटी नहीं होने के कारण आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइटों को नागपुर, रांची और भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया था।

Category