गांधी जयंती के अवसर पर अग्रसर प्राइड, अवन्ति विहार के रहवासियो द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

On the occasion of Gandhi Jayanti, cleanliness program organized by the residents of Agrasar Pride, Avanti Vihar, Agrasar Pride gets five star ranking from the society for clean green city, Councilor and Zone President of Ward 32, Maharishi Valmiki Nagar, Pramod Mishra, Raipur, Khabargali

वार्ड 32, महर्षि वाल्मीकि नगर, के पार्षद और जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा भी उपस्थित रहे

रायपुर (khabargali) आज 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर अग्रसर प्राइड, अवन्ति विहार के रहवासियो द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 32, महर्षि वाल्मीकि नगर, के पार्षद और जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा भी उपस्थित रहे। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत अग्रसर प्राइड से सेंट जेवियर जाने वाले मुख्य सड़क तक सड़क और उसके किनारे के गन्दगी की सफाई, पालस्टिक को इकट्ठा करने और सड़क को साफ किया गया । इस कार्यक्रम में सोसायटी के बच्चे, महिलाएं, पुरुषों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक अपनी सक्रिय भागीदारी की। रहवासियों द्वारा स्वक्षता संबंधित शपथ भी लिया गया और बच्चों और महिलाओं के द्वारा आने जाने वालों को कचरा न फैलाने का संदेश भी दिया गया।

बता दें कि अग्रसर प्राइड के निवासी साफ सफाई, गिला और सूखा कचरे को पृथक पृथक कर निगम के कचरा गाड़ियों को देने की व्यवस्था और हरियाली को लेकर बहुत ही जागरूक हैं। इसी वर्ष नगर निगम द्वारा पूर्व में क्लीन ग्रीन सिटी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था स्वयं निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा, वार्ड 32, महर्षि वाल्मीकि नगर, के पार्षद और जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा और नगर की सफाई टीम ने अग्रसर जा कर वहां की सफाई व्यवस्था को देखा था और वह की सफाई व्यवस्था और लोगों की सफाई के प्रति जागरूकता की तारीफ भी की थी और अग्रसर प्राइड को क्लीन ग्रीन सिटी के लिए सोसाइटी का फाइव स्टार रैंकिंग भी प्राप्त हुआ।

Category