Agrasar Pride gets five star ranking from the society for clean green city

वार्ड 32, महर्षि वाल्मीकि नगर, के पार्षद और जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा भी उपस्थित रहे

रायपुर (khabargali) आज 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर अग्रसर प्राइड, अवन्ति विहार के रहवासियो द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 32, महर्षि वाल्मीकि नगर, के पार्षद और जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा भी उपस्थित रहे। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत अग्रसर प्राइड से सेंट जेवियर जाने वाले मुख्य सड़क तक सड़क और उसके किनारे के गन्दगी की सफाई, पालस्टिक को इकट्ठा करने और सड़क को साफ किया गया । इस कार्यक्रम में सोसायटी के बच्चे, महिल