‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियागिता

Government of Chhattisgarh, Public Relations Department, Slogan Competition, Swami Vivekananda Jayanti, National Youth Day, Garhbo Nava Chhattisgarh, Chhattisgarh Youth, Online Registration, khabargali

ऑनलाइन पंजीयन 10 जनवरी तक

100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार साथ ही सभी प्रतिभागियों को मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियागिता को लेकर लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन पंजीयन 01 जनवरी से शुरू हुआ है। मात्र दो दिनों में लगभग 2500 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के लिए अपना ऑनलाइन पंजीयन करा चुके हैं।

यहां कराएं पंजीयन

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 10 जनवरी 2021 तक जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in , http://dprcg.gov.in में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

स्लोगन मौलिक होना चाहिए

स्लोगन स्व-लिखित होना चाहिए। नकल या कही और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे। स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है। स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं इंग्लिश होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकेगा।

प्रतिभागियों को यह मिलेगा

सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।