गजब का कारनामा : पंचायत चुनाव जीता पत्नियों ने, पतियों ने ली पद की शपथ

Amazing feat: Wives won the Panchayat elections, husbands took the oath of office, a unique case has come to light in Kawardha district of Chhattisgarh. Here 6 women won the election, but their husbands took the oath, Chhattisgarh, Khabargali

छत्तीसगढ़: VIDEO वायरल होने पर जांच के आदेश

कवर्धा (खबरगली) छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां चुनाव में 6 महिलाएं जीतीं, लेकिन शपथ उनके पतियों ने ले ली। अब इस अजब-गजब शपथ ग्रहण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इधर मामले को तूल पकड़ता देख पंडरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।। यह गजब कारनामा सोमवार को पंडरिया विकासखंड के परसवारा ग्राम पंचायत में हुआ।

कबीरधाम जिला पंचायत के सीईओ अजय त्रिपाठी ने बताया कि परसवारा गांव में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। त्रिपाठी ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण सोमवार को उनके संबंधित क्षेत्रों में पहली बैठक के दौरान हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, परसरवारा ग्राम पंचायत में चुने गए 11 वार्ड पंचों में छह महिलाएं शामिल हैं, जबकि सरपंच पुरुष है। पंचायत सचिव ने इन छह महिला पंचों की जगह उनके पतियों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद की शपथ दिलाई। वीडियो में सभी पुरुष सदस्यों को शपथ लेते देखा जा सकता है।

महिला सशक्तिकरण का मजाक

कुछ स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को महिला सशक्तिकरण का मजाक करार दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो यह गलत उदाहरण पेश करेगा और इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा मिल सकता है। भारतीय जनता पार्टी की भावना बोहरा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।

Category