गंगा नदी में पलटी नाव, 3 की मौत, 25 से ज्यादा लापता, रेस्क्यू में जुटी टीम…

Boat overturned in river Ganga, 3 killed, more than 25 missing, team engaged in rescue, Ballia, Incident, Mundan, News,khabargali

बलिया (khabargali) बलिया के फेफना इलाके में मालदेपुर घाट के पास गंगा में यात्रियों को ले जा रही एक नाव तेज हवाओं के कारण असंतुलित हो गई थी। नाव के पलट जाने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। बता दे 20 से 25 लोगों की लापता होने की आशंका है। नाव पर 40 लोग सवार थे। घाट पर मौजूद नाविकों ने तत्काल लोगों को नदी से बाहर निकाला। मामले की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू जारी है।

मुंडन कराने के लिए जा रहे थे लोग

जिला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय परंपरा के अनुसार, लोग यहां मालदेपुर घाट पर बच्चों का मुंडन संस्कार के लिए आते हैं और मुंडन के बाद नाव से नदी के उस पार जाते हैं। इसी परंपरा के लिए एक नाव पर 30 लोग सवार होकर नदी के उस पार जा रहे थे। इसी दौरान नाव के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। तेज हवाओं के कारण अचानक नाव पलट गई।