रायपुर के एक क्लब में देर रात दो युवकों के बीच विवाद के चलते हुई थी फायरिंग
रायपुर (khabargali) " गुंडागर्दी पाप है, कानून हमारा बाप है..दुबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे" , यह बुलवाते हुए तेलीबांधा पुलिस ने फायरिंग मामले में गिरफ्तार 4 युवकों के पहले सिर के बाल काटे गए फिर हथकड़ी लगाकर निकाला जुलूस। जुलूस का वीडियो भी काफी वायरल हुआ है। दरसअल राजधानी रायपुर के एक क्लब में शनिवार देर रात गर्लफ्रेंड के चक्कर में गोली चल गई। दो युवकों के बीच पहले गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके चलते एक युवक ने दूसरे की कार में तोड़फोड़ कर दी. गुस्से में आकर दूसरे युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी. मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
तेलीबांधा थाने की पेट्रोलिंग टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि हाइपर क्लब की पार्किंग में गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल और भाठागांव के रोहित तोमर के बीच विवाद हो गया है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई और बाद में फायरिंग हो गई. रोहित तोमर ने गुस्से में आकर विकास की कार में तोड़फोड़ कर दी. उसने विकास के साथ धक्कामुक्की भी की. घटना के बाद विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर रोहित की तरफ फायरिंग कर दी. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई है.
इस घटना के बाद रायपुर सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले, CSP मनोज ध्रुव और तेलीबांधा पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
आरोपी पहले भी जा चुके है जेल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फायर कांड में शामिल रोहित तोमर, करणी सेना के पदाधिकारी का करीबी रिश्तेदार है. इसके पहले भी रोहित तोमर अपने भाई के साथ सूदखोरी के मामले में जेल जा चुका है. इनके ऊपर लोगों को उधारी में पैसे देकर ज्यादा ब्याज वसूलने का आरोप है. वहीँ विकास अग्रवाल रेप केस में जेल जा चुका है.
राजधानी की शांति व्यवस्था को दाग लगाते नाइट क्लब के खिलाफ हो कार्रवाई : सोनू शर्मा
प्रदेश महासचिव युवा कॉंग्रेस के सोनू शर्मा जसमीत ने एक प्रेस रिलीज जारी कर प्रशासन से मांग की कि हाईपर क्लब को सील करे. नहीं तो युवा कॉंग्रेस इस मुद्दे को लें कर मैदान मे आएगी. उन्होंने कहा है कि वीआईपी रोड़ के किनारे देर रात तक संचालित होते नाइट क्लब राजधानी की शांति व्यवस्था को लगातार दाग लगाते आ रहे है. नियम के खिलाफ ज्यादा देर रात तक संचालित होते हैं इन क्लबों में ज्यादातर नाबालिक यहां नशे मे चूर रहते हैं. सारे तरह का गलत नशा क्लब मे बिकता हैं। नशे मे चूर युवा युवतियां आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं. उन्होंने शासन से अनुरोध किया है कि इस पर शक्ति से अंकुश लगाया जाए. किसके संरक्षण में य़े हो रहा हैं, इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करे. नहीं तो किसी दिन बड़ी घटना होने की संभावना है.
- Log in to post comments