गुरुकुल द म्यूजिक अकैडमी का राष्ट्रीय कार्यक्रम 13वां पंडित बिमलेन्दु मुखर्जी स्मृति संगीत समारोह 2022

Gurukul The Music Academy, National Program, 13th Pandit Bimlendu Mukherjee Memorial Music Festival 2022, Smt. Kamla Timsina, Ms. Kaveri Yadav, Amit Chakraborty, Gaurav Ojha, Classical Singer Sania Patankar, Sitar Vidushi Manju Mehta, Sushma Mishra, Vivek Acharya Director Culture and  Department of Archeology, Government of Chhattisgarh, Dr. Hari Om Hari, Vinod, Khabargali

रायपुर (khabargali) गुरुकुल द म्यूजिक अकैडमी का राष्ट्रीय कार्यक्रम 13वां पंडित बिमलेन्दु मुखर्जी स्मृति संगीत समारोह 2022 का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ इसके पश्चात मां सरस्वती वंदना एवं गुरुकुल गीत गुरुकुल के विद्यार्थी व शिक्षकों (श्रीमती कमला तिमसिना, सुश्री कावेरी यादव, श्री अमित चक्रवर्ती व गौरव ओझा) द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की द्वितीय प्रस्तुति के रूप में पुणे से पधारी शास्त्रीय गायिका सानिया पाटणकर का शास्त्रीय गायन हुआ आपने एक दुर्लभ राग बसंत केदार की प्रस्तुति दी, जिसमें आपने बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल व द्रुत रचना प्रस्तुत की । आपके साथ तबले पर संगत कर रहे थे रायपुर के श्री अशोक कुर्म व हारमोनियम पर साथ दे रहे थे नागपुर से आमंत्रित कलाकार श्रीकांत पिसे, तानपुरे पर सुश्री कावेरी यादव ने संगत की।

कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में अंतरराष्ट्रीय सितार वादिका विदुषी मंजू मेहता जी का एकल सितार वादन हुआ आपने राग हेमंत की प्रस्तुति दी जिसमें आलाप, जोड़, झाला के पश्चात विलंबित गत एवं मध्यलय गत व अंत में द्रुत गत के पश्चात झाला बजाकर समापन किया। आपके साथ तबले पर डॉ. हरिओम हरि व विनोद जी ने सधी हुई संगत की। संचालन श्रीमती सुषमा मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री विवेक आचार्य संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन के साथ साथ रायपुर के कई सुधी श्रोता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Category