घर के बाहर बैठे 5 लोगों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, मां-बेटी की मौत 3 की हालत गंभीर

A high speed tractor ran over 5 people sitting outside their house, mother and daughter died and 3 are in critical condition latest news hindi news cg big News khabargli

दुर्ग (khabargali) दुर्ग जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठी महिलाओं और बच्चों समेत 5 लोगों को चपेट में लेकर रौंद दिया। हादसे में मां और बेटी की जहां दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन किया गया। 
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। जिसके खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ये घटना जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के बेलौदी मालूद गांव की है। 

बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार रात घटित हुआ। जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर का चालक घर के बाहर बैठे लोगों को ही चपेट में लेकर कुचल दिया। इस भीषण हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आये 5 लोगों में 8 साल की मासूम संतोषी निषाद और उसकी मां सरस्वती देशमुख की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सरस्वती देशमुख अपनी बेटी के साथ गर्मी की छुट्टी में मायके घुमने आयी हुई थी। वहीं हादसे में घायल 3 अन्य लोगों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है, जबकि एक बच्ची को उपचार के बाद यशोधरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर एक्सीडेंट के बाद गुस्साए गांव के लोगों ने रात में ही मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझाईश देकर शांत कराया। 

इसके बाद पीड़ित परिजनों ने मंगलवार सुबह 10 बजे फिर से मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर नारेबाजी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मुआवजा देने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Category