कोरबा (खबरगली) कोरबा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवती की अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, घटना कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी इलाके की है। यह वारदात उस समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे और युवती घर में अकेली थी। वहीं शाम को जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने युवती को लहूलुहान अवस्था में देखा। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Korba Murder News: वहीं घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि, अज्ञात हमलावरों ने युवती के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया। जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवती की पहचान 25 वर्षीय रानू साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। दीपका पुलिस ने दावा किया है जल्द हीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Log in to post comments