हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर आरटीओ दफ्तर का हुआ घेराव

RTO office surrounded over high security number plate, Chhattisgarh, Khabargali Kanhaiya Aggarwal, State General Secretary, Chhattisgarh State Congress Committee

शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के कार्यालय एवं निवास का घेराव किया जाएगा : कांग्रेस 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता को छला जा रहा है : कन्हैया अग्रवाल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल जी के नेतृत्व में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एवं पंकज शर्मा सहित कांग्रेसजनों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में रायपुर के लाखों वाहन मालिकों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत् रखते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान करने, अनियमितता दूर करने, व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर आज आरटीओ कार्यालय का घेराव किया।

कन्हैया अग्रवाल, विकास उपाध्याय एवं पंकज शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लगभग 40 लाख वाहनों के नंबर प्लेट बदला जाना है, जिसमें भी सिर्फ रायपुर जिले में ही 10 लाख नंबर प्लेट लगाये जाने हैं। जबकि वर्तमान में 10 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण किये गये हैं और बाकि वाहन मालिकों पर चालान की कार्यवाही धड़ल्ले से शुरू कर दी गई है।

दोनों नेताओं ने कहा कि नंबर प्लेट लगाये जाने वाले स्थान पर शासकीय कर्मचारी की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाई जाये, नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों में कव्हर, ब्रेकेट की बिक्री पूरी तरह बंद किये जायें, नंबर प्लेट लगाने के लिए दी गई तिथि पर नंबर प्लेट उपलब्ध कराये जायें व नंबर प्लेट लगाने के लिए केंद्र पर पहुँचे वाहन मालिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार रोकने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की जाने वाली चालानी कार्यवाही पर भी रोक लगाई जाये जब तक कि लगभग सभी वाहनों में नंबर प्लेट लग नहीं जाते।

पूर्व में भी वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने इन्द्रावती भवन, नया राजधानी रायपुर में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एस प्रकाश से इस संबंध में मुलाकात किया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार आम जनमानस को परेशान करने का काम किया जा रहा है, आरटीओ द्वारा लगातार लोगों को परेशान किया जा रहा है, लोगों से नंबर प्लेट के लिए पहले मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए ही राशि लेकर तथा नंबर प्लेट के लिए अलग से ऑनलाईन के माध्यम से मनमाने तरीके से अलग-अलग वेबसाईटों द्वारा अलग-अलग राशि भी लिये जा रहे हैं और ऑनलाईन आवेदन करने पर भी वाहन मालिकों को नंबर प्लेट लगाने हेतु महीनों, दो महीनों की तारीख मिल रही है, तारीख मिलने के पश्चात् भी उसी दिन नंबर प्लेट नहीं लग रहे बल्कि हफ्ते भर और बाद नंबर प्लेट लगाने के लिये बुलाया जा रहा है। वहीं नंबर प्लेट तत्काल लगाने के लिए भी 3000-5000 लेकर जनता को ठगा जा रहा है। इसके साथ-साथ ही विभाग द्वारा कमर्शियल वाहनों में जीपीएस का चार्ज 5000-6000 लिया जा रहा है और जो रेडियम पट्टी सामान्य बाजार में एक रेट में दिया जाता है उसे भी विभाग द्वारा 10 गुना-12 गुना ज्यादा में बेचकर सरकार का खजाना भरने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए आज कांग्रेस पार्टी ने आरटीओ का घेराव किया है, यदि व्यवस्था शीघ्र नहीं सुधरी और आम जनता से ऐसे ही पैसे वसूलते रही तो इसके पश्चात् पुनः ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के कार्यालय और निवास का भी घेराव किया जाएगा, वहाँ भी यदि कार्यवाही नहीं होगा तो परिवहन मंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा। आम जनता के पैसों को बिल्कुल भी लूटने नहीं दिया जाएगा यह कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता के साथ खड़ी है।

RTO office surrounded over high security number plate, Chhattisgarh, Khabargali Kanhaiya Aggarwal, State General Secretary, Chhattisgarh State Congress Committee

आज के महत्वपूर्ण घेराव में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, मो सिद्धिक,बैसाखू सागर, पार्षद मो रियाज, आशीष दुबे, चांद अहमद,चंदन पाल,रूकुमलाल वर्मा, कमलाकांत शुक्ला, मोहम्मद रियाज, सोमेन चटर्जी, मनोज सोनकर, दिलीप गुप्ता, मोहम्मद सिद्दीक, सुरेश बाफना,राजेंद्र जैन,जागेश्वर राजपूत,शरद गुप्ता,राजेश त्रिवेदी , मुनेश गौतम,बाबा मसीह,दाऊलाल गोस्वामी, शिवश्याम शुक्ला, नागेन्द्र वोरा, देव कुमार साहू, दिनेश शुक्ला, अभिषेक ठाकुर, वेद प्रकाश कुशवाहा, बलभद्र महोबिया,नरेंद्र शुक्ला,शंकर सेन,गोलू साहू,हर्षित जायसवाल ,रवि शर्मा, करणराज साथियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

Category