हिंदी दिवस : खैरागढ़ विश्वविद्यालय में होगा विशेष व्याख्यान, विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता भी

Hindi Diwas, Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya Khairagarh, Senior Writer Dr.  Ramesh Anupam, Raipur, Special Lecture, National Integration Hindi Language, Khabargali

खैरागढ़ (khabargali) हिंदी दिवस के अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में 15 सितंबर को हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रमेश अनुपम (रायपुर) का विशेष व्याख्यान होगा। इसका विषय “राष्ट्रीय एकता और हिन्दी भाषा ” होगा। दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके पूर्व सुबह 10ः30 बजे से हिंदी विभाग में विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता भी सम्पन्न होगी। स्नातक स्तर के लिए “राष्ट्रीय एकता और हिन्दी भाषा” तथा स्नातकोत्तर स्तर के लिए “राष्ट्रीय एकता और हिन्दी साहित्य” विषय निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. डॉ. राजन यादव ने जानकारी दी है कि कला संकाय में ही डाॅ. रमेश अनुपम का दूसरा व्याख्यान एम.ए. के विद्यार्थियों के बीच सम्पन्न होगा। “लघु शोध प्रबंध लिखने की प्रक्रिया” विषय पर यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा।