हॉलमार्क जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Hallmark Hallmark awareness program completed, Raipur Sarafa Association, Bureau of Indian Standards Raipur Branch, Suresh Bhansali, Treasurer Jitendra Golcha, Vice President Sunil Soni, Khabargali program completed, Raipur Sarafa Association, Bureau of Indian Standards Raipur Branch, Suresh Bhansali, Treasurer Jitendra Golcha, Vice President Sunil Soni, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर सराफा एसोसिएशन एवं भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर शाखा के सानिध्य में हॉलमार्क जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चेंबर भवन में हुआ। 1 अप्रैल 2023 से बिकने वाले सोने के गहने और वस्तु पर हॉलमार्क 6 अंक के होंगे। इसके पहले 3 अंक एवं 4 अंक हॉलमार्क वाले गहने बेचे जाते थे उनके लिए 6 अंकों वाले हॉलमार्क लेना आवश्यक है।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन पश्चात रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश भंसाली, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र गोलछा, उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने भारतीय मानक ब्यूरो (रायपुर शाखा) के महानिदेशक श्री सुमित कुमार जी, अभिषेक मुर्मू और नरेश गजभिए जी का स्वागत किया।

Hallmark awareness program completed, Raipur Sarafa Association, Bureau of Indian Standards Raipur Branch, Suresh Bhansali, Treasurer Jitendra Golcha, Vice President Sunil Soni, Khabargali

भारतीय मानक ब्यूरो (रायपुर शाखा) के महानिदेशक श्री सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल से नए नियमों के अनुसार पंजीकृत व्यापारी ही हॉलमार्क वाला सोना बेच सकता है। हॉलमार्क से संबंधित जानकारी देते हुए आगे कहा कि हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर ज्वलैरी की शुद्धता की पहचान होती है। यह एक 6 नंबर का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। इससे माध्यम से कस्टमर्स को गोल्ड ज्वैलरी के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है। यह नंबर हर ज्वैलरी पर लगाया जाता है। इस कोड के जरिए धोखधड़ी के मामलों में बहुत कमी आती है। यह निर्णय सरकार ने माइक्रो स्केल इकाइयों में क्वालिटी कल्चर (Quality Culture) को बढ़ावा देने के लिए लिया है। यह बीआईएस प्रमाणीकरण पर 80 प्रतिशत रियायत प्रदान करेगा। सोने की हॉलमार्किंग कीमती धातु की शुद्धता का प्रमाण पत्र है। यह 16 जून, 2021 तक स्वैच्छिक रूप से लागू था। अब सरकार ने चरणबद्ध तरीके से गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में इसे देश के 256 जिलों में अनिवार्य कर दिया गया था। दूसरे चरण में 32 और जिलों को जोड़ा गया। अब कुल जिलों की संख्या 288 हो गई है। अभी 51 और जिलों को इसमें जोड़ा जा रहा है। जिसमे प्रदेश के चार जिलों (रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, बिलासपुर) आवश्यक श्रेणी में रखा गया है, यहां के व्यापारियों को अवश्य रूप से प्रदेश और जिले के हॉलमार्किंग पंजीकरण सेंटर से अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

Hallmark awareness program completed, Raipur Sarafa Association, Bureau of Indian Standards Raipur Branch, Suresh Bhansali, Treasurer Jitendra Golcha, Vice President Sunil Soni, Khabargali

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों द्वारा बीएसआई के पदाधिकारियों से अपने समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका निराकरण किया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों को बीएसआई एप से संबंधित जानकारियां भी दी गई। महानिदेशक सुमित कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश में हॉलमार्किंग सेंटरों में वृद्धि की जाएगी, व्यापारियों को दैनिक व्यापार में आ रही परेशानियों के साथ प्रशासनिक और टेक्निकल दिक्कतों पर भी कदम उठाए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश चेंबर कोषाध्यक्ष श्री उत्तम चांद गोलछा जी ने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि हॉलमार्क पर 1 अप्रैल से लागू होने वाले नियम को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया जाए, व्यापारी जो पहले के हॉलमार्क हेतु पैसा दे चुके हैं उन्हें नए हॉलमार्क हेतु शुल्क से छूट दी जाए तथा बीएसआई एप में संबंधित वस्तु का वजन भी प्रदर्शित हो। कार्यक्रम का संचालन रायपुर सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र गोलछा ने किया तथा उपस्थित व्यपरिगण और बीआईएस टीम का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में रायपुर सराफा एसोसिएशन के चेम्बर कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व सचीव मगेलाल मालू, पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लाहोटी, कैट के कार्यकारी मंत्री भरत जैन, रायपुर सराफा एसोसिएशन सचीव दीपचंद कोटडिया, उपाध्यक्ष सुनील सोनी, हरीश डागा, सह सचीव प्रवीण मालू, दिलीप टाटिया, सदस्य सुनील पारख, सौरभ कोठारी, संतोष चंडालिया, विकास कानुगा, नानू भाई, मनीष गुप्ता, अनिल जैन, अशोक गोलछा, पवन अग्रवाल, निलेश शाह, अशोक नहाटा, दीपक कवाड, आकाश जैन, अशोक शर्मा, विनय भंसाली, महावीर ललवानी, निलेश कोचर, राजू भाई शाह, गोलू सुराना, राहुल जैन, सुशील टाटिया, वैभव गोलछा, अशोक सोनी, हेमंत सोनी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से सराफा व्यापारीगण उपस्थित रहे ।