ICSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा हुई स्थगित, देखें आदेश

Icse-khabargali

ICSE Board Exams 2021 Postponed

नई दिल्ली(khabargali)। कोरोना के खतरे को देखते हुए आईसीएसई बोर्ड ने अपनी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान जून के पहले सप्ताह में किया जाएगा. इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा को रद्द और इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया था. अब तक कई राज्यों के बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर चुके हैं।

Icse-later-khabargaliANI-Twitted-khabargali

गुरुवार को केंद्र सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर मेडिकल स्टूडेंट की NEET PG परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया था. अब तक देश की कई यूनिवर्सिटी भी अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर चुकी हैं. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 2 लाख मामले सामने आए हैं. कई राज्यों में हालात गंभीर होते जा रहे हैं और इसको देखते हुए सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं।