
राजनांदगांव (khabargali) ईडी की टीम ने शुक्रवार को राजनांदगांव में पदस्थ आदिमजाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के यहां दबिश दी है। दोपहर को पहुंची अफसरों की टीम रात तक जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी रखी है। ऐसी चर्चा है कि दुबे इसके पहले कोरबा में आठ नौ सालो तक पदस्थ रहे हैं और वहीं के कनेक्शन की जांच पड़ताल की जा रही है।
ईडी ने शुक्रवार को रायपुर, कोरबा सहित कई शहरो में दबिश दी है। सुबह से शहर में भी टीम के आने की चर्चाएं व्याप्त थी। प्रशासनिक अमला भी दिनभर पतासाजी में लगा रहा। दोपहर को आरके नगर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के घर में टीम के पहुंचने की खबर मिलने के बाद खलबली मच गयी है। बताया जाता है कि टीम के साथ फोर्स के जवान भी पहुंचे हुए है। दोपहर से जारी कार्रवाही देर रात तक जारी रही। हालांकि राजनांदगांव में ईडी की यह पहली दबिश है ।
- Log in to post comments