केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत

Helicopter crashes near Kedarnath, 7 dead, Khabargali

देहरादून (खबरगली) उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास रविवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग ज़िले के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह हादसा गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुआ, जहां खराब मौसम के कारण दृश्यता बहुत कम थी. मरने वालों में छह तीर्थयात्री और पायलट शामिल हैं. हेलिकॉप्टर ने सुबह करीब 5:30 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया. सूत्रों के अनुसार, आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह हेलिकॉप्टर गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच केदारघाटी में क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) व अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.