कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

Massive fire in Kolkata hotel, 14 people died hindi news latest news Big news khabargali

कोलकाता (khabargali) कोलकाता के मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात आग में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। 

एएनआई के मुताबिक आग लगने की घटना घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुई। अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है। आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है। होटल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े। मछुआ फल मंडी स्थित ऋतुराज होटल में अचानक आग लगी थी। 

यह आग इतनी भीषण थी कि इसने कुछ ही देर में पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया और होटल के अंदर धुआं भर गया। इस दौरान होटल में मौजूद कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, धुएं की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
 

Category