कथा वाचिका ( 14 वर्षीय बालव्यास) किशोरी कृष्णिका पाठक द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

Storyteller, 14-year-old Balvyas, teenager Krishnaika Pathak, seven-day Shrimad Bhagwat Katha organized, Jagannath Katha, Shiva Mahapuran, Shiva Tandav composed by Ravana Hindi translation, Mahamaya Mandir Satsang Bhavan, Raipur, Chhattisgarh, News,khabargali

20 मई से महामाया मन्दिर सत्संग भवन मे प्रारंभ

रायपुर (khabargali) सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन महामाया मन्दिर सत्संग भवन मे दिनाँक 20 मई से 26 मई तक भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । समय दोपहर 01:00 बजे से श्याम 05:00 बजे तक ।कथा प्रारंभ के पूर्व 20/05/2023 शनिवार को प्रात: 10 बजे भव्य कलश यात्रा निकली जावेगी ! कथा वाचिका ( 14 वर्षीय बालव्यास) किशोरी कृष्णिका पाठक द्वारा वाहम यंत्रों का स्वयम से संचालित किया जायेगा। भजन गायिका ,गिटार, तबला , हारमोनियम बादक, ढोलक वादक , शास्त्री संगीत,जगन्नाथ कथा , शिव महापुराण, रावण रचित शिव तांडव हिंदी अनुवाद सहित श्रीमद भागवत कथा का सात दिनों तक श्रद्धालुजन लाभाँवित होंगे ।

Category