
रायपुर (khabargali) नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) नई दिल्ली के तत्वाधान में खेल सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का, खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के मृगदर्शन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में एंटी डोपिंग जागरूकता सेमीनार का आयोजन कराया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 300 खिलाड़ियों, प्रशिक्षको, आफिशियल्स एवं खेल संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
सेमीनार में नेशनल एंटी डोप एजेंसी (नाडा) दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ श्री मनोज कुमार, डोप कंट्रोल आफिसर एवं श्री विकास त्यागी, डोप कंट्रोल आफिसर द्वारा Anti Dope Evolution, खिलाड़ियों की जिम्मेदारियां एवं खेल के दौरान चोट लगने से लिये जाने वाले दवाईयों हेतु नाडा के एप्प ‘‘Know Your Medicine - KYM‘‘ के संबंध में सेमीनार में उपस्थित खेल संघों के पदाधिकारियों/प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को जानकारी दिया तथा अन्य खिलाड़ियों को भी डोप नहीं करने हेतु जागरूक करने का सुझाव दिया गया।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित साई सेंटर रायपुर के पदाधिकारियों व प्रशिक्षकों, विभिन्न खेल संघों, बाॅलीबाल संघ, फुटबाल संघ, लाॅन बाल एसोसिएशन, कबड्डी संघ, रग्बी संघ, नेटबाल संघ, तीरंदाजी संघ, हाॅकी संघ, फैंसिग संघ, टेबल टेनिस संघ, स्क्वैश संघ के पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं खेल पत्रकार उपस्थित रहे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में संचालित आवासीय तीरंदाजी अकादमी, गैर आवासीय बालिका फुटबाल अकादमी, गैर आवासीय एथलेटिक अकादमी, गैर आवासीय हाॅकी एवं तीरंदाजी अकादमी के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को इस एंटी डोपिंग जागरूकता कार्यशाला में विशेष रूप से प्रतिभागिता कराई गई। साथ ही साथ खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय द्वारा रायपुर में संचालित नियमित खेल प्रशिक्षण फुटबाल, हाॅकी, तीरंदाजी, एथलेटिक, कुश्ती एवं साॅफ्टबाल के खिलाड़ियों सहित अन्य खेलों जैसे वेटलिफ्टिंग, जिम्नास्टिक, बाॅलीबाल, रग्बी के खिलाड़ियों ने भी सेमीनार में भाग लिया।
इस सेमीनार के नोडल अधिकारी डाॅ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव, ओ.एस.डी., छ.ग.खेल विकास प्राधिकरण ने नाडा दिल्ली से आये विशेषज्ञों, स्थानीय खेल पत्रकार, खेल संघ के पदाधिकारियों एवं सेमीनार में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों आभार व्यक्त किया गया।
- Log in to post comments