खुद का बीमा क्लेम पाने दूसरे को मारा, हत्या कर खुद का आधार कार्ड जेब में डाला

खुद का बीमा क्लेम पाने दूसरे को मारा, हत्या कर खुद का आधार कार्ड जेब में डाला  Killed another person to get his own insurance claim, murdered and put his own Aadhaar card in his pocket  cg news hindi news cg big news latest news khabargali

महासमुंद (khabargali)  25 लाख रुपए का बीमा राशि प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति ने हत्या की ऐसी खौफनाक साजिश रची कि जिसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। कर्ज से मुक्त होने और बीमा राशि के लालच में एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई।

थाना पटेवा क्षेत्र में एनएच-53 के किनारे मिली अज्ञात लाश व हत्या की साजिश रचने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीमा राशि क्लेम प्राप्त करने के लिए षडयंत्रपूर्वक हत्या की वारदात को अंजाम देकर एक्सीडेंट का रूप देकर हत्या की गई थी। 26-27 अक्टूबर 2024 को थाना पटेवा क्षेत्रातंर्गत एनएच-53 रोड किनारे एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके में जाकर घटनास्थल निरीक्षण किया। 

सोशल मीडिया, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर मृतक की पहचान आशाराम साहू पिता धरमू साहू (48) गढ़सिवनी तुमगांव महासमुंद के रूप में की गई। थाना पटेवा में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कर कार्यवाही में लिया गया। 

पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। मृतक आशाराम साहू के गले में निशान और शरीर में चोट पहुंचाकर हत्या करना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पटेवा में अपराध धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायाता मदद से 2 संदेही व्यक्ति कुवर सिंग साहू पिता महेश साहू (36) वार्ड-7 ग्राम तेन्दूकोना महासमुंद और कुनाल वाघमारे पिता राजेन्द्र वाघमारे (23) वार्ड-6 शिकारीपाली थाना तेन्दूकोना महासमुंद से पूछताछ करना प्रारंभ किया गया। जिस पर संदेहियों के द्वारा पुलिस को मनगढ़ंत बातें कहकर गोलमोल जवाब देने लगे। बारिकी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़ लिया।

हत्या कर खुद का आधार कार्ड जेब में डाल दिया

मामले का मास्टर माइंड कुंवर सिंग साहू ने बीमा की राशि प्राप्त करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को मारने के प्लान में था। रास्ते में आशाराम मिला। जिसे उन्होंने शराब पिलाने के बहाने सुनसान जगह पर लेकर गए और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बार कुंवर सिंग ने खुद का कपड़ा और आधार कार्ड जेब में डालकर सड़क पर फेंक दिया और बाइक को भी वहां पर गिरा दिया। 

पुलिस को जब सड़क पर लाश मिली और उसमें जो आधार कार्ड मिला, उसके आधार पर परिवार वालों व पत्नी को बुलाया गया। कुंवर सिंग के परिवार वालों ने पहचानने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ और संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की गई। वारदात में कुनाल को पहले पकड़ा गया। जिसके आधार पर मुख्य आरोपी को मंदिर हसौद से पकड़ा गया।

Category