हत्या कर खुद का आधार कार्ड जेब में डाला Killed another person to get his own insurance claim

महासमुंद (khabargali)  25 लाख रुपए का बीमा राशि प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति ने हत्या की ऐसी खौफनाक साजिश रची कि जिसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। कर्ज से मुक्त होने और बीमा राशि के लालच में एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई।