खुद को अविवाहित बताकर युवती ने की 4 शादियां, फिर शुरु किया ब्लैकमेलिंग का खेल

The girl got married four times by claiming herself to be unmarried and then started the game of blackmailing cg News hindi News cg big news latest news khabargli

रायपुर (Khabargali) एक युवती ने खुद को अविवाहित बताकर चार शादियां की। चौथे पति को झूठे केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती और उसकी मां को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि खुद को अविवाहित बताकर समाज के वाट्सऐप ग्रुप में अपना बायोडाटा भेजती थी। इसी के जरिए वर्ष 2023 में शुभम से उसकी पहचान हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसके बाद पूजा और शुभम ने शादी कर ली।

शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे। कुछ दिन बाद पूजा ने लॉकर में रखे गहने अपनी मां को दे दिए। फिर कुछ दिन बाद शुभम से पैसों की मांग करने लगी। इससे शुभम परेशान हो गया। फिर शुभम को अपने परिवार से अलग रहने की जिद करने लगी। बाद में दोनों अंबिकापुर चले गए। वहां से पूजा बार-बार मायके भी जाने लगी।

इसके बाद पूजा ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद शुभम ने पता किया, तो खुलासा हुआ कि इससे पहले पूजा तीन और शादियां कर चुकी है। हर बार खुद को अविवाहित बताती थी। इसके बाद पति से पैसें ऐंठती थी। शुभम ने पूरे मामले की शिकायत न्यायालय में किया। न्यायालय के आदेश पर मुजगन पुलिस ने पूजा और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Category