मैनचेस्टर टेस्ट मैच कोरोना के चलते रद्द

Manchester, Cricket lovers, 5 test match series between England and India, Yogesh Parmar, Ravi Shastri, Khabargali

भारतीय खिलाड़ियों ने फिजियो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खेलने से इनकार किया

मैनचेस्टर (khabargali) मैनचेस्टर से क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर आ रही है। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है। BBC के मुताबिक, योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। इंडिया की पूरी टीम की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन इसकी फाइनल रिपोर्ट आज आ रही हैं। अभी यह साफ नहीं है कि फाइनल रिपोर्ट में कोई खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है या नहीं।

टेस्ट मैच को लेकर ECB और BCCI के बीच चर्चा हुई और BCCI ने इंग्लैंड बोर्ड को बताया कि हमारे खिलाड़ी मैच नहीं खेलेंगे। बोर्ड खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं, क्योंकि टीम इंडिया के फीजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले रवि शास्त्री समेत कई अन्य स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कुछ खिलाड़ियों ने भी टेस्ट खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी।

Category