मानसून की दस्तक के साथ मलेरिया का रेड अलर्ट, 2 हजार केस...

Malaria red alert with arrival of monsoon, 2 thousand cases... Latest news Hindi news cg big news khabargali

बीजापुर (khabargali) मानसून की दस्तक के साथ ही मलेरिया ने बीजापुर को अपनी जद में ले लिया है। 2 बच्चों की मौत के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य महकमे ने 2 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की है जिसमें 2071 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये हैं।

ज्यादातर केस ग्रामीण इलाकों से मिल रहे हैँ, जहाँ कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल स्टॉफ जाँच और उपचार में जुटी हुई है। मेडिकल अमले ने पूरे जिले में मलेरिया रोधी अभियान के तहत स्कूल व आवासीय आश्रम और ग्रामीण इलाकों मे जाँच कर 2 लाख 20 हज़ार 14 सैंपल लिया है। जिसमें 2071 केस पॉजिटिव पाये गये हैँ। इनमें 1090 स्कूली व आवासीय विद्यालय के बच्चे व 981 ग्रामीण शामिल हैँ।

सीएमएचओ डॉक्टर बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में मलेरिया की जांच रेपिड डाइग्नोस्टिक टेस्ट किट से ब्लड सैंपल लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है । विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में आरडीटी किट उप्लब्ध है। जिससे जाँच मे फिलहाल समस्या नही है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 196028 ग्रामीणों का व 24076 स्कूल आवासीय आश्रमों के बच्चों का टेस्ट किया गया हैं। उन्होंने आगे बताया कि मलेरिया दवा का छिड़काव 77 फीसदी तक कर दिया हैं।

Category